- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

राह जा रही महिला की रोककर की पिटाई, अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Must read

पूजा शांडिल्य। ऊना

उपमंडल के जननी गांव में अनजान व्यक्तियां द्वारा एक महिला का रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता को उपचार और मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जबकि पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पोलियां बीत से सटे गांव जननी निवासी महिला कमलजीत कौर ने बताया कि वह गांव के ही रास्ते में कहीं जा रही थी, इसी दौरान कुछ अनजान लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई है। घटना के दौरान महिला किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भाग निकली। उसने घर पहुंच परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मैहता ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता कमलजीत कौर पत्नी रामलाल शिकायत के आधार पर आईपीसी धारा 341 व 323 में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: