कंपनी में काम कर रहे कामगार की छत से गिरने के कारण हुई मौत

Worker working in the company died due to falling from the roof
कंपनी में काम कर रहे कामगार की छत से गिरने के कारण हुई मौत

उज्जवल हिमाचल। सोलन
रविवार को अम्बुजा सीमेंट कंपनी (Ambuja Cement Company)में एक कामगार की छत से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान भूपेंद्र (37) निवासी शौर्य चौक साहू पठानकोट के रूप में हुई है।

रविवार को सुल्ली प्लांट के कोल यार्ड में दोपहर 1 बजे के करीब भूपेंद्र वैल्डिंग का कार्य कर रहा था। जैसे ही वह कार्य करके नीचे उतर रहा था तो अचानक पांव फिसलने से वह नीचे गिर गया और गंभीर चोट लगने के कारण बेहोश हो गया। उसे घायल अवस्था में अम्बुजा अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे अर्की सिविल अस्पताल रैफर कर दिया गया।

जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी दाड़ला संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना दाड़ला में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सिविल अस्पताल अर्की में रखा गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः ट्रक व मोटरसाइकिल में जोरदार भिडंत, मामला दर्ज

अम्बुजा सीमेंट कर्मचारी संघ संबंधित (भारतीय मजदूर संघ) दाड़ला के अध्यक्ष सुरेश व महामंत्री नरेश ने बताया कि कंपनी में कार्यरत कर्मचारी कामगार भूपेंद्र के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

अम्बुजा के दोनों प्लांटों व माइनिंग में काम को ठप्प कर दिया है व ट्रक को लोड करने की प्रक्रिया में भी रोक लगा दी गई है। जब तक कोई हल निकल कर सामने नहीं आता, तब तक काम को ठप्प ही रखा जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट अर्की

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।