आपदा में कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत से सड़कों को किया बहाल

लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों व इंजीनियरों को विक्रमादित्य सिंह ने किया सम्मानित

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रदेश में विभाग के इंजीनियर और कर्मचारियों को बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिमला में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिरकत की उनके साथ मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी भी मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विभाग की ओर से आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के विभिन्न स्तर के कर्मचारियों और इंजीनियर को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में प्रदेश में भारी तबाही हुई 4000 के करीब सड़के बंद हुई ऐसे में विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के साथ उन सड़कों को बहाल करने का काम किया।

लंबे समय से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाना था लेकिन अब जाकर इसको आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सम्मान के साथ-साथ आगामी समय में बेहतर ढंग से काम करने के लिए आग्रह भी किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें