विश्व एड्स दिवस पर ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक की एन‌एसएस ईकाई द्वारा मंगलवार को विश्व एड्स दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। एनएसएस के कार्यकारी अधिकारी डॉ. अभिषेक सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि व्याख्यान में डॉ. एचएस बनयाल, वाइस चांसलर अभिलाषी विश्वविद्यालय ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए आनलाइन जुड़े।

उन्होंनेे कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक और विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व एड्स 1988 से हर वर्ष पहली दिसंबर को नामित, एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है, जो एड्स संक्रमण की जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमण से विश्व में 40 मिलियन तथा भारत में 2.1 मिलियन लोग ग्रस्त होते हैं।

वहीं, फार्मेसी विभाग के अध्यक्ष डाॅ. अमित चौधरी ने कहा कि एचआईवी एड्स से बचाव बहुत जरूरी है तथा स्वस्थ विभाग का अभिन्न अंग होने पर सभी फार्मेसी विभाग से संबंधित छात्रों का दायित्व है कि वे एडस के बचाव के लिए सभी को जागरूक करें। फार्मेसी विभाग के फार्माकोलॉजी के प्रवक्ता सन्नी धीमान ने ऐडिग द एचआईवी एड्स एपिडेमिक रेसिलेस एड इंपेकट पर व्याख्यान देते हुए एचआईवी एड्स के संक्रमण और बचाव के लिए दी जाने वाली ट्रिटमेंट के बारे में अवगत कराया।

उन्होंने अपने व्याख्यान में एडस की रोकथाम के लिए चल रही रिसर्च के बारे में भी सभी उपस्थिति छात्रों को जानकारी दी। व्याख्यान का आयोजन आनलाइन के माध्यम से किया गया तथा इसमें 135 छात्रों सहित इंद्र कुमार, पंकज कुमार, शालिनी जमवाल, कृतिका वर्मा, अंकिता चौधरी, अजय गौतम सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।