विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुष विभाग नूरपुर ने शुरू किया इको ब्रिक अभियान

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुष विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा आज पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियां  की गई। जिनमें प्रमुख रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने ऒर इको ब्रिक निर्माण करने बारे इंदौरा, नूरपुर व फतेहपुर ब्लॉक के स्कूलों, पंचायतों तथाआंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर इस मामले में जानकारी प्रदान की गई।

उप मण्डल आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों में वट, पीपल, जामुन, आँवला आदि के 50 वृक्ष लगाये गये है स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर, बैनर बनाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया है।सभी मौजूदा लोगों से वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण करने इको ब्रिक निर्माण करने का आग्रह किया गया व पर्यावरण बचाने हेतु तीन विचार दिए गए जिनमें पेड़, पानी संरक्षण करें। पॉलीथिन हटाने की स्वयं से शुरुआत करें।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...