उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
स्विट्जरलैंड में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलीट ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता के पांच हजार मीटर दौड़ वर्ग में नादौन के सौरभ शर्मा ने गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रौशन किया है। सौरभ टी 12 कैटेगरी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। देश भर में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद सौरभ का चयन भारतीय पैरा एथलेटिक्स टीम में हुआ था यह भारतीय टीम वर्ल्ड पैरा एथलीट ग्रैंड प्रिक्स में भाग लेने के लिए स्विट्जरलैंड गई हुई है। इससे पूर्व भी सौरभ ने राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश को काफी मेडल दिलाए हैं। सौरभ की इस उपलब्धि के बाद उसके परिजनों तथा चाहने वालों सहित खेल प्रेमियों में प्रसन्नता की लहर है।
सौरभ शर्मा मूल रूप से गांव रोपा डाकघर खिआह तहसील व जिला हमीरपुर के निवासी है। सौरभ के पिता प्रदीप शर्मा दुग्ध अभिशीतन केंद्र गगाल नादौन के प्रभारी हैं। उन्होंने बताया कि स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 10 जून तक किया जा रहा है। यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि हिमाचल का बेटा विदेश में जाकर देश का नाम रोशन कर रहा है। इस उपलब्धि के बाद वह अपने गांव तथा आसपास के क्षेत्र में गोल्ड मेडल जीतने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन चुका है।
सौरभ अपनी इस उपलब्धि और इसके पीछे जुड़ी हुई मेहनत का श्रेय अपने माता पिता, दिन रात उसे मेहनत करवाने वाले उसके कोच नरेश सिंह नयाल तथा हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव और भारतीय पैरालंपिक कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी ललित ठाकुर को देते हैं। सौरभ के पिता ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद ही नहीं अपितु पूरा विश्वास है कि सौरभ देश के लिए और अधिक मेडल जरूर लेगा और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत का नाम रोशन करेगा।