राजकीय महाविद्यालय बासा में मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस

World Tuberculosis Day celebrated in Government College Basa
राजकीय महाविद्यालय बासा में मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस

उज्जवल हिमाचल। गोहर
कल राजकीय महाविद्यालय बासा (Government College Basa) में विश्व क्षयरोग दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स व रेंजर्स इकाइयों द्वारा स्वास्थ्य खण्ड बगस्याड के साथ मिल कर मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य थीम था टीबी हारेगा-देश जीतेगा-प्रदेश जीतेगा।

इस कार्यक्रम में प्राचार्य नेत्र सिंह वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने इस आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग, नागरिक अस्पताल बगस्याड तथा महाविद्यालय की विभिन्न इकाइयों को बधाई दी। कार्यक्रम में सीमा ठाकुर (आईसीटीसी सलाहकार) ने एचआईवी के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः पूर्व सीएम जयराम ठाकुर आज करेगें अपने गृह क्षेत्र सराज का दौरा

इसके पश्चात डॉक्टर ज्ञान सिंह (एमओआईसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देवधार) ने क्षय रोग के कारणों और रोकथाम के तरीकों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें करीना, रवीना और डिंपल की टीम ने प्रथम स्थान, संजय,चंद्रिका तथा रंजीत की टीम ने द्वितीय और रीना,लीना और चैतन्य ज्योति तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर डॉक्टर रजत शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी गोहर, हरीश ठाकुर, हेल्थ एजुकेटर एवं महाविद्यालय से डॉ. विक्रम, संजीव कुमार, डॉ. बलबीर व डॉ. शिवेंद्र संगर भी उपस्थित थे।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।