- Advertisement -spot_img
7.4 C
Shimla
Friday, March 31, 2023

कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वाभिमान पार्टी ने जताई चिंता

Must read

कार्तिक। बैजनाथ

स्वाभिमान पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक वीडियो कांफ्रेससिंग के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. केएल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश के सभी स्वाभिमान पार्टी सदस्यों ने अपने अपने पक्ष व समस्याओं पर चर्चा की गई। स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश मंत्री डॉ. स्वरूप सिंह राणा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने कोविड-19 विषाणु के संक्रमण से देश में संक्रमित व्यक्तियों के आंकड़े पर गहरी चिंता प्रकट की और प्रदेश में भी दिन प्रतिदिन संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है जो चिंताजनक है। पार्टी ने सरकाघाट के 21 वर्षीय युवा के पार्थिक शरीर का मिट्टी के तेल व रात्रि में बिना किसी परिवार व रिश्तेदार के दाह संस्कार को अमानवीय बताया है और यह मानव अधिकार सनातन वैदिक धर्म के अनुसार और कोविड-19 रूपरेखा के अनुसार तीनों चीजों का प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य विभाग आईजीएमसी, प्रशासन शहरी शिमला और नगर निगम शिमला ने उल्लंघन किया है, जिसका दंड इनको मिलना चाहिए। दूसरा पक्ष गरीबों के राशन वितरण में भेदभाव जिसके अनुसार राहत कोष कमेटियां अपनी मनमर्जी से किसी को 2 केजी चावल व आटा और किसी को 5 केजी चावल व आटा कुछ परिवारों को देती है। जबकि भारत सरकार ने सभी को 5-5 केजी आटा चावल, 1kg दाल 1 लीटर ऑयल व नमक मसाले की घोषणा की हुई है फिर यह भेदभाव क्यों?

हिमाचल प्रदेश सरकार ने शराब के ठेकों के खोलने और मंदिर इत्यादि बंद रखने पर सभी पार्टी सदस्यों ने रोष प्रकट किया सभी का कहना है पहले मंदिर खुलने चाहिए उनमें यज्ञ आदि का प्रावधान किया जाना चाहिए और उसके बाद यह शराबखाने इत्यादि खुलने चाहिए थे। प्रदेश में गौशालाओं में व पशु पालकों को चारे की भारी समस्या आ रही है अतः प्रदेश सरकार इसमें तुरंत सहयोग दे। स्वाभिमान पार्टी का मानना है कि कोविड-19 राहत कोष से सरकारी अधिकारियों को मोबाइल जिसकी कीमत 17900 रुपए इत्यादि मुहैया करवाना राहत कोष का दुरुपयोग है।

पार्टी का मानना है कि कोविड-19 राहत कोष का उपयोग प्रत्येक कोविड-19 अस्पताल मैं दो कोविड-19 संक्रमित प्रतिरोधक एंबुलेंस, स्टाफ को पीपीई किट, सैनिटाइजर, इत्यादि के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए और प्रदेश के गरीब व गरीब प्रवासी मजदूरों को राशन का प्रावधान करना चाहिए इसके साथ साथ गौशालाओं वह पहाड़ी पशुपालकों के लिए चारे की समस्या का समाधान करना चाहिए। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बलदेव राज सूद, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष शकुंतला जस्सल, नरेंद्र शर्मा प्रदेश महामंत्री, डॉ. एसएस राणा प्रदेश मंत्री, डॉ. यशवंत सिंह राणा जिला अध्यक्ष हमीरपुर, रमेश भाऊ जिला अध्यक्ष कांगड़ा, करतार सिंह ठाकुर आईटी अध्यक्ष जिला मंडी, उमा ठाकुर महिला मंत्री जिला मंडी, रमेश गुलेरिया मंडल अध्यक्ष सोलन, सुरेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष बद्दी, आदि सम्मिलित रहे। स्वाभिमान पार्टी की अगली प्रदेश स्तरीय बैठक शनिवार 16 मई 2020 को शाम 3:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम निश्चित की है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: