उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
उपमंडल शाहपुर के अंतर्गत बजरेड़ का कैरी छिंज मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया। छिंज मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमंडल अधिकारी शाहपुर करतार चंद ने शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता पहलवानों को सम्मानित किया।
इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर मेला कमेटी प्रधान माया लाल के नेतृत्व में कमेटी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया व उन्हें सम्मानित किया।
यह भी पढ़ेंः डीएवी महाविद्यालय कोटखाई में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
मेला कमेटी प्रधान माया लाल ने बताया कि छिन्ज मेले में मुख्य अतिथि ने विजेता पहलवान कपूरथला के रोजी को 45 हजार रुपए तथा उपविजेता पहलवान मैरी ईरानी को 35 हजार रुपए की नगद राशी दे कर सम्मानित किया। इस दौरान ततवानी के पंचम ठाकुर ने मेला कमेटी को 31,000 रुपए की नकद राशि भेंट की।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी सहित पंचायत के प्रधान राजेश चौधरी, छिंज मेला कमेटी प्रधान माया लाल, जैमल सिंह, संजय कुमार, अश्वनी कुमार, बंटु, सुग्रीव, बलविंदर, कांशी राम, करनेल सिंह, हंसराज सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।