- Advertisement -spot_img
6.3 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

छिंज मेले में पंजाब और हिमाचल के पहलवान बढ़ाएंगे अखाड़े की शोभा

Must read

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

छिंज मेला कमेटी जमानाबाद की अंतिम बैठक प्रधान फौजा सिंह की अध्यक्षता में शिव मंदिर जमानाबाद में संपन्न हुई। मेला कमेटी प्रधान फौजा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मेले का आयोजन 24 मार्च को मेला कमेटी व ग्राम पंचायत और ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आज की बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।

इसमें आखाड़ा कमेटी, मंच कमेटी, पुरस्कार वितरण कमेटी, कैश वितरण कमेटी व स्वागत कमेटी आदि का गठन किया। उन्होंने कहा कि छिंज मेले में पंजाब और हिमाचल के इनामी पहलवान अखाड़े में पहलवानी करके अखाड़े की शोभा बढ़ाएंगे, जिसमें इनामी पहलवान भी अखाड़े में उतरेंगे। लगभग बड़ी कुश्तियों ओर मालियों को मिलाकर दो लाख तक मालियां दी जाने का कमेटी निर्णय कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी बड़ी कुश्तियां बंधी हुईं हैं।

यह भी पढ़ेंः टैक्स जमा न करने वालों पर MC सख्त, 7 लोगों के बिजली-पानी कनेक्शन काटने के निर्देश

24 मार्च को शिव मन्दिर कोटि मोहल्ला से पूजा अर्चना के उपरान्त पारम्परिक वाद्ययंत्रों व डोल नगाड़ों के साथ जलेब निकाली जाएगी जो कि समूचे गांव जमानाबाद से होकर जिन घरों में मनमुराद पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जलेब को अपने घरों में बुलाया जाता हैं उनके घर से होकर जलेब मेला स्थल अब्दुल्लापुर में पहुंचेगी। ढोल नगाड़ों व वाद्ययंत्रों संग जलेब आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी, दंगल स्थल पर पहुंचने के पश्चात अखाड़े व पीर बाबा की पूजा अर्चना की जायेगी उसके बाद ढंके की चोट पर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया जाएगा।

इस मौके पर मेला कमेटी प्रधान फौजा सिंह, उप प्रधान अजय संजू , वरिष्ठ उपप्रधान बलवीर सिंह, पंचायत प्रधान कुलदीप सिंह, उपप्रधान अशोक जाम्बा, सचिव स्वरूप सिंह, विपन सिंह, मस्तराम, अजय कोटि, निशान्त कोटि, लाल सिंह खैरा, गुरमेल सिंह, परषोतम राम, वीर सिंह, सुभाष कोटि, मुकेश कोटि, कमलजीत सिंह, हरि सिंह, ओम प्रकाश, अश्वनी कुमार व आशोक, तिलक राज आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

Please share your thoughts...

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: