सिविल अस्पताल फतेहपुर में मात्र दो दिन होते हैं एक्स-रे, लोग परेशान

X-rays are done only for two days in Civil Hospital Fatehpur, people are upset
फतेहपुर में 3 मेडिकल ऑफिसर, 2 स्टाफ नर्स, एक रेडियोग्राफर का पद खाली चल रहा है।

फतेहपुरः हैल्थ ब्लॉक फतेहपुर के तहत पड़ते सिविल अस्पताल फतेहपुर में सप्ताह में मात्र दो ही दिन एक्सरे की सुविधा होती है। जिस कारण सप्ताह के बाकी दिनों में लोगों को प्राइवेट अस्पताल में मांगे दामों पर एक्सरे करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं अस्पताल में यूं तो लगभग सभी तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं। लेकिन वो भी शाम चार बजे तक।

लोगों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि एक तो हर रोज एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए तो दूसरा 24 घण्टे टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध हो। ताकि लोगों को प्राइवेट लैब में लुटना न पड़े। वहीं इस पर जब कार्यवाहक बीएमओ फतेहपुर डॉक्टर मंगल दास से बात की तो उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल फतेहपुर में 3 मेडिकल ऑफिसर, 2 स्टाफ नर्स, एक रेडियोग्राफर का पद खाली चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः कंडवाल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहिया वाहन गहरे गड्ढों में गिरकर हो रहे हादसों का शिकार

उन्होंने बताया कि रेडियोग्राफर का पद खाली होने के कारण मात्र दो ही दिन मंगलवार व गुरुवार को एक्सरे की सुविधा दी जा रही है। वहीं, अस्पताल की अपनी लैब में 12 बजे तक टेस्ट के लिये सैम्पल लिए जाते हैं। तो वहीं सरकार द्वारा अधिकृत निजी लैब में शाम चार बजे तक सुविधा है। एक्सरे प्रतिदिन हो व टेस्ट सुविधा 24 घण्टे मिले इसके लिए सरकार ही राहत उपलब्ध करवा सकती है।

संवाददाताः सुरिंदर मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।