युवा लोक गायक जितेश शर्मा के नए गाने ‘सतभारा’ का हुआ अनावरण

Young folk singer Jitesh Sharma's new song 'Satbhara' unveiled

उज्जवल हिमाचल। मंडी

जिला के युवा लोक गायक जितेश शर्मा के नए गाने सत भारा का अनावरण कल हुआ। यह गीत सत देव बाला कामेश्वर को समर्पित है। मंडी व सुंदरनगर के 8 बालाकामेश्वर मंदिरों में इसे फिल्माया गया है। मोती बाजार के रतन ज्वेलर्स और देव भूमि ग्रुप ने इस गीत को पूरा करने में सहयोग दिया है। गाने को संगीत परमजीत पम्मी ने दिया है। आई पहाड़ी स्टूडियो ने गाने की मास्टरिंग की है। गाने में शहनाई वादन उस्ताद सूरज मणि का है।

यह भी पढ़ेंः जब तक अडानी ग्रुप सीमेंट फैक्ट्री को नहीं खोलता तब तक आंदोलन रहेगा जारी: ट्रक यूनियन

नॉर्दन फिल्मस के हितेद्र ठाकुर, वेद ठाकुर और सतनाम सिंह ने इस गीत का निर्देशन और चित्रण किया है। जितेश शर्मा ने इससे पहले जय देवा कमरुनाग का गाना भी बनाया था, जिसे अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चूका है। अभी तक जितेश शर्मा के कुल छह गाने रिलीज हो चुके हैं। गायक ने बताया की देव बाला कामेश्वर में उनकी प्रगाढ़आस्था रही है और कई वर्षों से उनके मन में था की वे सभी देव स्थानों पर जाकर एक गीत बनाएंगे, जो पूरी हुई है। इस गाने में सहयोग करने के लिए जितेश शर्मा ने सतबाला कामेश्वर कमेटी बनयुरी, भंगरोही, सायरी, घुघता, देवधार, टिक्कर, कांढीं व सुंदर नगर का आभार जताया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।