गायकी के क्षेत्र में हिमाचल का यह युवक हुआ फेमस

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

न जाने कब किसी का जनून उनके लिए प्रसिद्ध होने का कारण बन जाए। ऐसा ही कुछ सुंदरनगर के एक 22 वर्षीय युवा गायक सुमित बरवाल ने कर दिखाया है। सुंदरनगर के बीबीएमबी कालोनी में रहने वाले सुमित बरवाल ने ‘दिल ने चाहा’ गाने के साथ गायकी के क्षेत्र में कदम रखा है। 30 अप्रैल को रिलीज हुए सुमित के इस म्यूजिक वीडियो को यूटयूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने के टीजर को ही 10 हजार से ऊपर हिट्स मिल चुके हैं।

22 वर्षीय सुमित बरवाल ने अपना पहला गीत खुद लिखा है। सुमित ने अपनी पढ़ाई सुंदरनगर के निजी स्कूल में पूरी कर चंडीगढ़ से बीएससी होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की है। गायकी में सुमित के आईडल हिमाचल प्रदेश के मशहूर बालीवुड गायक मोहित चौहान हैं। वहीं, बचपन से ही गायकी सुमित का पैशन है और बिना किसी से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर गाने सुनकर ही अपने पैशन को आगे बढ़ाया है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें  

http://eepurl.com/g0Ryzj

‘दिल ने चाहा’ गीत सुमित का डेब्यू सांग है और इस गाने के माध्यम से उन्होंने श्रोताओं का दिल भी जीतना शुरू कर दिया है। सुमित के पिता वन विभाग में कार्यरत हैं और माता ग्रहणी हैं। गाने की लांचिंग पर सुमित बरवाल ने कहा कि वह बचपन से अपने गायकी के पैशन को शौकिया तौर पर गा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सुप्रसिद्ध गायक मोहित चौहान उनके आईडल हैं और उनके साथ भविष्य में गाना गाना उनका सपना है। सुमित ने कहा कि आई सुर(I Sur) स्टूडियो के माध्यम से यूट्यूब पर लांच किया है। उन्होंने कहा कि वह 8वीं कक्षा से स्कूल और बाद में कालेज में गाना गाते थे।

उन्होंने कहा कि उनके परिवार में गाने को लेकर कोई भी पृष्ठभूमि नहीं रही है, लेकिन उन्हें हमेशा उनके परिवार, दोस्तों, सुविंद्र डांड ओर गौरव धीमान का अपने पैशन को निखारने के लिए सहायता मिली है। उन्होंने अपने सभी चाहने वालों का धन्यवाद और इस गाने अधिक से अधिक लाईक और शेयर करने का आग्रह किया है।