मनीष ठाकुर। कुल्लू
जिला कुल्लू के मुख्यालय शीशा माटी चौक पर बिजली के खंभे पर चढ़कर कार्य कर रहा युवक बिजली का करंट लगने से झुलस गया। युवक को एंबुलेंस में डालकर कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां युवक की हालत फिलहाल अस्थिर बताई जा रही है। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के साथ लगते शीशा माटी चौक में बिजली बोर्ड के द्वारा बिजली के तारों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक एक मजदूर को बिजली के खंभे पर करंट लग गया और वह बिजली के खंभे पर ही लटक गया। उसके साथ काम करने वाले युवकों ने भी उसे निकालने की कोशिश की लेकिन अधिक झुलसे होने के कारण उसे निकाला नहीं गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके की नजाकत को देखते हुए अग्निशमन कर्मियों को भी बुलाया गया।
अग्निशमन कर्मियों के द्वारा भी कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खंभे से नीचे उतारा गया और एंबुलेंस में डालकर उसे अस्पताल भेजा गया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक लोगों का जमघट वहां लगा रहा और मौजूद लोगों ने बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली से नाराज होकर नारेबाजी भी की। बताया जा रहा है कि बीते दिनों हुए तूफान के चलते बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा था। जिसे ठीक करने के लिए किसी ठेकेदार के पास कार्यरत यह युवक काम कर रहा था। गौर रहे कि बीते दिन तूफान के चलते कई पेड़ टूट गए थे जिसके चलते बिजली की तारे भी क्षतिग्रस्त हुई थी। तूफान के कारण कुल्लू शहर में भी बिजली की तारें टूट गई थी। जिन्हे करीब 28 घंटे के बाद बहाल किया गया था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। एएसपी कुल्लू राजकुमार का कहना है कि बिजली के खम्भे पर काम कर रहे युवक को करंट लग गया था जिसे अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।