राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ भड़की युवा कांग्रेस, सरेआम फूंका PM मोदी का पुतला

Youth Congress rages against cancellation of Rahul Gandhi's membership, PM Modi's effigy burnt in public
देश में मोदी सरकार छीन रही बोलने की आजादी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने के बाद देशभर में कांग्रेस पार्टी रोष प्रदर्शन कर रही है। शिमला में युवा कांग्रेस ने इसके खिलाफ शव यात्रा निकाली और प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) के पुतले को जलाया। युवा कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ऐसे हथकंडो से घबराने वाली नहीं है।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबरा रही भाजपाः CM सुक्खू

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन खुराना ने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी के राज में बोलने के अधिकार को छीना जा रहा है। राहुल गांधी ने जो कहा वह सच्चाई है। नीरव मोदी जैसे लोग देश का पैसा लेकर भाग गए हैं प्रधानमंत्री इन लोगों को वापिस लाने के बजाए अपनी शक्ति का प्रयोग राहुल गांधी पर कर रहे हैं। सदस्यता रद्द करने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जनता की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। मोदी सरकार की चेतना मर चुकी है। जिसकी युवा कांग्रेस ने शव यात्रा निकाल कर पुतला जलाया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।