गोबिंदसागर झील में डूबने से युवक की मौत, शादी में आया था युवक

Youth died due to drowning in Gobindsagar lake, the youth had come to the wedding
गोबिंदसागर झील में डूबने से युवक की मौत, शादी में आया था युवक

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत ज्योरीपत्तन बोट घाट के पास सचिन ठाकुर पुत्र श्याम लाल गांव पट्टा डाकघर कल्लर तहसील सदर जिला बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में डूबने से मौत हो गई है। हालांकि पिछले कल शाम को गोविंद सागर झील में उसे ढूंढने की काफी कोशिश की गई। लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

यह भी पढ़ेंः रेनबो स्कूल की तनवी हिमाचल अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुई चयनित

हालांकि आज बीबीएमबी के गोताखोरों की टीम पहुंची और बीबीएमबी के गोताखोरों की 7 सदस्य टीम ने युवक की लाश को पानी से बाहर निकाला बताया जा रहा है कि युवक गांव टिककर डाकघर जकातखाना में शादी समारोह में आया हुआ था, ओर दोपहर के समय झील में नहाने के लिए उतरा, इस दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे वह झील की गहराई में समा गया था। बीबीएमबी के गोताखोरों की टीम ने आखिरकार युवक की लाश को गोविंद सागर झील के पानी से बाहर निकाला।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।