सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर
घुमारवीं उपमड़ल के तहत पड़ने वाली पंचायत दाबला के गांव अप्पर ग्लासी मे एक युवक की सिर खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। युवक ग्लासी में अपने नाना-नानी के घर में रहता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान रिशभ कुमार पुत्र भगत राम उम्र 19 वर्ष घर अमरपुरके रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक व उसके रिश्तेदार के परिजनों के बच्चे खड्ड की तरफ दोपहर बाद चले गए और अचानक खडड् मे पैर फिसलने से डूब गया है। बच्चों के द्धारा शोर मचाने पर साथ लगते गांवों के लोग आए और उनके द्धारा खडड् से बाहर निकाला गया है जब तक देर हो चुकी थी। घुमारवीं थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया गया है।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
युवक के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है तथा पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया गया है तथा हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही हैं।