पॉर्न देखकर गलत दिशा में जा रहे नौजवान

Youth going in wrong direction after watching porn
पॉर्न देखकर गलत दिशा में जा रहे नौजवान

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
मध्य प्रदेश का युवक ऋषि शुक्ला एवॉइड पोर्न, सेव यूथ का संदेश देने के लिए साइकिल पर निकला है। यह युवक बीते पांच महीनों में भारत यात्रा को करते हुए इन दिनों हिमाचल प्रदेश की वादियों से गुजर रहा है। युवक बच्चों को इंटरनेट के दुष्प्रभावों से बचने का संदेश दे रहा है।

यह भी पढेंः कौन बनेगा कांग्रेस से हिमाचल का सीएम!

भोपाल के विदिशा का ऋषि शुक्ला भारत भ्रमण पर निकला हुआ है। ऋषि शुक्ला मध्य प्रदेश पुलिस सेवा में कार्यरत हैं। बीती 15 अगस्त, 2022 को ऋषि ने अपने घर से इस यात्रा की शुरूआत की थी। अभी तक उड़ीसा के जगन्नाथपुरी से रामेश्वरम, राज्यस्थान, हरियाणा से सफर तय करते हुए हिमाचल प्रदेश पहुंचा है। यहां से अब ऋषि लेह-लद्दाख जा रहा है। जहां से जम्मू-कश्मीर के बाद उत्तराखंड से होते हुए कोलकाता में जाकर अपनी यात्रा को पूरा करेगा।

उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान इंटरनेट पर पोर्न की रोकथाम व बच्चों को पोर्न से बचने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेंसर बोर्ड को ओटीटी, सोशल मीडिया पर निगरानी रखनी चाहिए और पोर्न वेबसाइट वैन करनी चाहिए। उन्होंने बताया इन कारणों से आज का युवक भ्रमित होकर गलत दिशा में जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।