सुरेंद्र जंवाल। बिलासपुर
उपमंडल घुमारवीं के साथ लगती पंचायत लुहारवीं के गांव रछेड़ा का एक नाबालिक युवक लापता हो गया है। यह युवक घर से शादी में शामिल होने के लिए गया था लेकिन वापिस नहीं लौटा है। युवक के पिता ने पुलिस थाना में दी शिकायत में कहा कि उनका लड़का अभिषेक जसवाल पुत्र रणजीत सिंह उम्र 13 साल, मंगलवार कोअपने घर से शादी के लिए रछेड़ा से लेहड़ के लिए निकला था।
इसके बाद से अभिषेक न तो घर लौटा है और न ही उसका कोई पता चल पाया है। परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन जब वह कहीं नहीं मिला तो देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। अभिषेक के पिता ने बताया कि वह अंतिम बार हारकुकार की तरफ देखा गया था। वहीं पुलिस थाना घुमारवीं में धारा 363 के तहत मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर दिया गया है तथा हर पहलू को ध्यान में रखकर गहन छानबीन की जा रही है।