युवा वर्ग नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेकर संजोए अपने जीवनः पवन काजल

विधायक निधि से खेल मैदान बनाने के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करवाएंगे।

Youth should stay away from drugs and take part in sports and cherish their lives: Pawan Kajal
काजल ने आयोजकों को ग्यारह हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया।

उज्जवल हिमाचल। कांगडा

विधायक पवन काजल ने कहा युवा वर्ग नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेकर अपने जीवन को संजोये। उन्होंने कहा खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है और नौकरियों में भी आरक्षण की सुविधा मिलने से युवाओं का भविष्य उज्जवल होता है। काजल रविवार को आजाद युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत वैदि में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले दौरान बोल रहे थे।

 

काजल ने कहा ग्रामीण स्तर पर कबड्डी, खो-खो और अन्य लोकल खेलों को बढ़ावा देने के लिए जहां पर भी उपयुक्त स्थल होगा। खेल मैदान विकसित किया जाएगा व विधायक निधि से खेल मैदान बनाने के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करवाएंगे। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद युवाओं के हित की लड़ाई को जारी रखेंगे।

यह भी पढेंः स्वास्थ्य व वन विभाग में उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाली जोगिंद्रनगर की तीन बेटियां रोटरी अवार्ड से सम्मानित

प्रतियोगिता में 10 टीमों में हिस्सा लिया फाइनल मुकाबले में आजाद युवा क्लब बेदी की टीम ने मियालू की टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। काजल ने आयोजकों को ग्यारह हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया। इस मौके पर युवा क्लब के रितिक, और गौरव ने विधायक पवन काजल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संवाददाताः कांगडा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।