जिला मंंडी के उपमंडल सरकाघाट की धनालग पंचायत का युवा स्पोर्ट्स क्लब बल्हडा इस साल पहली बार शहीद पंकज कुमार बालीबाल टूर्नामेंट करवाने जा रहा था। लेकिन करोना महामारी के चलते व सरकारी दिशानिर्देशों अनुसार इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी युवा स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष व समाजसेवी कश्मीर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य मिल कर 15 मई को शहीद पंकज कुमार वालीबॉल टूर्नामेंट करवाने जा रहा था लेकिन कोरोना महामारी के चलते क्लब ने इसे स्थगित कर दिया है। भविष्य में जब भी टूर्नामेंट करवाया जाएगा तो सभी लोगों को सुचित कर दिया जायेगा। इस मौके पर युवा स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्यों व स्थानीय लोगों ने शहीद पंकज कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा 2 मिनट का मौन रखा।
उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर