नादौन बस अड्डा पर युवाओं ने लगाया खीर का लंगर

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

नादौन के प्रसिद्ध व्यावसाई एवं निकटवर्ती भरमोटी पंचायत के पूर्व प्रधान प्रियतोष सहित अन्य युवाओं व दुकानदारों ने आज नादौन बस अड्डा पर एक खीर के लंगर का आयोजन किया। आयोजकों प्रियतोष निशु, मुकेश, रविंद्र, कमल शर्मा, रिशु कतना आदि ने नादौन बस अड्डा पर दोपहर के समय खीर का लंगर लगाया। आयोजकों ने बताया कि शाम करीब 4 बजे तक चले इस लंगर में 4 क्विंटल से अधिक मात्रा में दूध का प्रयोग हुआ। लंगर के दौरान बसों में यात्रा कर रहे लोगों सहित अन्य यात्रियों व स्थानीय दुकानदारों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। इसमें विशेष बात यह रही कि लंगर के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया था।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें