Home BJP मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर अधिकारी

मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर अधिकारी

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

कांगड़ा जिला के रैत में जिला परिषद कैडर अधिकारी व कर्मचारी महासंघ ब्लॉक रैत के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनकी सरकार से मांग है कि उन्हें विभाग में विलय किया जाए। जब तक विभाग में विलय की मांग पूरी नही होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर में सलाई केंद्र के नए सत्र का शुभारंभ 

यह जानकारी देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सर्वजीत ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान भी इस वर्ग ने हड़ताल की थी तब अब के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वायदा किया था कि जब हमारी सरकार आते ही आपकी मुख्य मांग पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को बने आठ माह हो चुके हैं परंतु हमारी कोई भी मांग नही मानी गई। जिसके कारण इस वर्ग में भारी रोष बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हमारी मांग को शीघ्र पूरी करो अन्यथा यह हड़ताल जारी रहेगी।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

%d bloggers like this: