रोटेरियन गन्धर्व पठानिया आउटस्टेंडिंग जोनल चेयरमैन अवार्ड से सम्मानित

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

कांगड़ा के उपमण्डल शाहपुर के रहने वाले रोटेरियन गन्धर्व पठानिया को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए अमृतसर में आयोजित सम्मान समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा आउटस्टेंडिंग जोनल चेयरमैन अवार्ड से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें 2023-24 के कार्यकाल के दौरान रोटरी क्लबों के बीच उनके नेतृत्व और योगदान के लिए प्रदान किया गया है। आपको बता दें कि हिमाचल जोन एक में पालमपुर, धर्मशाला, कांगड़ा, शाहपुर, हमीरपुर और ऊना के 10 क्लब शामिल है।रोटेरियन गन्धर्व पठानिया के नेतृत्व में इन क्लबो में कई समाज सेवा परियोजनाएं शुरू कीं और उन्हें सफलतापूर्वक संपन्न भी करवाई गई।

इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा में सुधार और ग्रामीण विकास शामिल थे।वहीं सम्मान के लिए गन्धर्व पठानिया ने अपने सहयोगियों और सभी क्लबों के सदस्यों का आभार व्यक्त किया, उंन्होने कहा कि सभी के सहयोग से सम्भव हो पाया है जिसके बिना यह संभव नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं है, बल्कि पूरे हिमाचल जोन 1 के सभी रोटेरियन का है जिन्होंने अपने निरंतर प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया।”यह पुरस्कार समारोह अमृतसर में भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसमें रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 के सभी ज़ोन के चेयरमैन और सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सभी ज़ोनल चेयरमैन की मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे ही योगदान के लिए प्रेरित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...