हिमाचल : रैपिड एंटीजन टेस्ट में 10 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

एक बार फिर से कोरोना रफ्तारपकड़ने लगा है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने भी टेस्टिंग बढ़ा दी है। आज जिला हमीरपुर में रैपिड एंटीजन टैस्ट में 10 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 855 सैंपल लिए गए, जिनमें से 10 पॉजीटिव निकले।

यह भी पढ़े : ट्रक और कार की टक्कर में एक की गई जान, पांच गंभीर घायल

डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि हमीरपुर के निकटवर्ती गांव कडरियाणा में 46 वर्षीय और 52 वर्षीय दो महिलाओं, 13 वर्षीय लडकी, 19 वर्षीय युवक और 60 वर्षीय व्यक्ति सहित कुल 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उखली क्षेत्र के गांव गौटा में 34 वर्षीय व्यक्ति, दखयोड़ा क्षेत्र के गांव कल्लर में 42 वर्षीय महिला, मोहीं की 38 वर्षीय महिला, बिलासपुर जिले घुमारवीं उपमंडल के गांव पट्टा सौल का 10 वर्षीय लडका और तहसील घुमारवीं के गांव कोठी की 13 वर्षीय लडकी भी संक्रमित पाई गई है।