मास्क न पहनने पर हाेगा 10 हजार का जुर्माना : कुलताज सिंह

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

उपमंडल नगरोटा बगवां के क्षेत्र में कोरोना के दिन-प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया है। इसी कड़ी को तोड़ने के लिए बिना मास्क पहने लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ जुर्माना भी काटा गया। नगरोटा बगवां के तहसीलदार कुलताज सिंह ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस अधिकारियों के साथ नगरोटा बगवां के नए बस स्टैंड, पुराने बस स्टैंड नगरोटा बाजार तथा बसों में सफर कर रहे लोगों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जो व्यक्ति पहली मर्तबा बिना मास्क के पकड़ा जाता है, उससे 100 रुपए, दूसरी बार 500 रुपए एवं यदि तीसरी बार बिना मास्क के पकड़ा जाता है, तो उससे 10,000 रुपए जुर्माना काटा जाएगा।

उन्होंने दुकानदारों, बस के सह चालकों एवं बिना मास्क घूमते लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर करीब 800 रुपए जुर्माना काटा गया। उन्होंने कहा कि लोग हर हाल में मास्क का प्रयोग करें, बार-बार हाथ धोएं एवं बढ़ रहे महामारी के मामलों की कड़ी तोड़ने के लिए काेविड नियमों की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से सुशील धीमान, तहसील कार्यालय के तरुण धीमान भी उपस्थित रहे।