10 को पूरी तैयारी के साथ होगा माता चतुर्भुजा मंदिर में प्रवेश

लक्की शर्मा। लडभडोल

हिमाचल प्रदेश व जिला मंडी की प्रख्यात, सिद्ध शक्ति पीठ माता चतुर्भुजा मंदिर में 10 सितंबर को कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए पूरी सुरक्षा के साथ मंदिरों मे आने वाले भक्तों का प्रवेश होगा। लगभग 5 महीने के बाद श्राद्धों के दौरान मंदिरों के कपाट आम जनता के लिए प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार खोल दिए जाएंगे। इस निर्णय से मंदिर परिसर के नजदीक दुकानदारों को भी राहत मिलेगी। कई लंबे समय बंद पड़ी दुकानों को भी खोलने की आज्ञा मिल गई है।

वैसे इस समय कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत ज्यादा मात्रा में लगातार बढ़ रहा है। अब इस समय मंदिरों को खोलने का निर्णय कितना सही है, इसका परिणाम आने वाले दिनों मे देखने को मिलेगा। माता चतुर्भुजा मंदिर पुजारी कमेटी के प्रधान सोहन लाल भारद्वाज ने बताया कि कल मंदिर के कपाट आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार के द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए आम जनता को माता के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा।

नियमों के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा, आने वाले श्रद्धालुओं को अपने जूते चप्पल अपने वाहन मे उतारकर आना होगा या फिर अलग-अलग स्थानों पर रखने होंगे। तिलक व प्रसाद पर पाबंदी होगी। धूप अगरबती लगाने के लिए अलग से स्थान सुनिश्चित किया गया है, ताकि ये संक्रमण न फैले। इस निर्णय से सभी को अब सतर्क रहना पड़ेगा। सरकार द्वारा एसओपी का पालन करें।

श्रद्धालुओं को केवल एक मिनट तक ही माता की मूर्ति के आगे दर्शन करने की अनुमति होगी। ज्यादा भीड़ न हो उसके लिए कमेटी ने उचित प्रबंध का प्रारूप तैयार किया है। सरकार द्वारा तय दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। नियमों का पालन न करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी। पुजारी कमेटी के प्रधान सोहन लाल ने आने वाले लोगों से आह्वान किया है कि कृपया स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। इसके लिए मंदिरों मे एहतियात बरतें और भीड़ न लगाएं।