103 वर्षीय मोहन सिंह ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

जतिन लटावा। जोगिंद्ररनगर

मंडी लोकसभा उपचुनाव के तहत 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांगजनों एवं कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के तहत जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में आज से मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। पोस्टल बैलेट मतदान के तहत मतदान पार्टियां पात्र मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर मतदान करवा रही है। इसी प्रक्रिया के अंतर्गत आज जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 48 धनैतर के तहत सरमाणा गांव के 103 वर्षीय मोहन सिंह ने भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मंडी लोकसभा उपचुनाव के दृष्टिगत पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है जो आगामी 25 अक्तूबर तक जारी रहेगी। पोस्टल बैलेट मतदान के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र में 1373 पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसी प्रक्रिया के अंतर्गत आज पोलिंग बूथ नम्बर 48 धनैतर में 103 वर्षीय मोहन सिंह ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। उन्होने सभी पात्र मतदाताओं से निर्धारित शेड्यूल के अंतर्गत अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आहवान किया है।

इस बार निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ.साथ दिव्यांगजनों एवं कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। इस प्रक्रिया के तहत कुल 1373 पात्र मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने को फार्म 12 डी भरकर मतदान की इच्छा जाहिर की है। पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कुल 6 मतदान दलों का गठन किया गया है जो घर.घर पहुंचकर आगामी 25 अक्तूबर तक इस मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करवाएंगी। उन्होने बताया कि पोस्टल बैलेट के तहत मतदान की इच्छा जाहिर करने वाले मतदाता अब मतदान केंद्र में जाकर ईवीएम के माध्यम से मतदान नहीं कर पाएंगे।