हरिद्वार में 103 युवा देंगे अपनी सेवाएं

देश की नामी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड में हुए उत्तीर्ण

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में 27 सितंबर को हुए कैंपस साक्षात्कार में हरिद्वार की नामी कंपनी हीरो मोटोकाॅर्प लिमिटेड ने 103 प्रशिक्षित युवाओं का चयन किया। कैंपस साक्षात्कार में लगभग 151 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से लिखित परीक्षा में 111 तथा मौखिक साक्षात्कार में 103 अभ्यर्थी ही कंपनी के वांछित योग्यता को पूरा कर सकें। चयनित अभ्यर्थी जल्द ही हीरो मोटोकाॅर्प हरिद्वार में अपनी ज्वाइनिंग देंगे। चयनित अभ्यर्थियों को गेट पास भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में ही दे वितरित किए गए।

हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी के उप प्रबंधक अनिल कुमार ने कंपनी के बारे में बताते हुए कहा कि हीरो मोटोकॉर्प वल्ड की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो हरिद्वार यूनिट से 9500 टू-व्हीलर तैयार करती है। अनिल कुमार ने यह भी कहा कि अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग के समय कोविड टीकाकरण का कम से कम एक प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य है। जिस अभ्यर्थी ने कोविड टीकाकरण नहीं करवाया है, तो वह कंपनी ज्वाइनिंग से पहले अपना टीकाकरण करवाना अनिवार्य समझें। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के प्रधानाचार्य डाॅ. तरुण कुमार ने चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि इस कैंपस साक्षात्कार में कंपनी के मापदंडों के अनुसार उन अभ्यर्थी ने जिनकी उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच थी तथा जिन अभ्यर्थियों ने आईटीआई एनसीवीटी और एससीवीटी के माध्यम से फीटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर व ट्रैक्टर मैकेनिक व्यवसायों में आईटीआई उतीर्ण की थी, उन्होंने भाग लिया। अब चयनित अभ्यर्थी को कंपनी कटौती के बाद लगभग 15,500 रूपए ( हाथ में वेतन) देगी। इसके अलावा ईएसआई, कैंटीन, वर्दी-जूते, चिकित्सा-समूह बीमा जैसे अन्य लाभ भी कंपनी प्रदान करेंगी। कंपनी ट्रेनी योजना के आधार पर केवल फ्रेशर्स अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए लेकर जाएगी।

कंपनी प्रशिक्षुओं को पहले एक वर्ष के लिए ट्रेनी के तौर पर लेकर जाएगी और उसके पश्चात कंपनी की नीतियों (परफॉर्मेंस) पर पास होने पर उसे नियमितीकरण किया जा सकता है। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के उप प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि कंपनी 200 पद के लिए पहले लिखित परीक्षा ली गई, जिसमें 111 अभ्यर्थियों पास हुए। उसके बाद परीक्षा में उर्तीण होने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ, जिसमें से 103 अभ्यर्थियों ही कंपनी के लिए चयनित किए गए।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के ट्रेनिंग व प्लेसमैंट ऑफिसर नीलम रानी ने सभी चयनित अभ्यर्थी को अपनी शुभकामनाएं दी और यह कहा कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित युवा कंपनी में ज्वाइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का पंजीकृत पत्र, पैन कार्ड और बैंक डिटेल लेकर जाएं।

इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टीम की तरफ से अनुदेशक राज कुमार, सचिन संताेषी, जगदीश रत्न, फतेह सिंह, आशीष शर्मा, आदित्य शर्मा व ने अपना सहयोग दिया। संस्थान में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के साथ साथ कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन किया गया।