जिला में अब तक कुल 10980 कोविड-19 के कंफर्म काेराेना केस

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ती ही जा रही है। मंडी जिला में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए, तो कहीं ना कहीं परेशानी में डाल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार मंडी जिला के तहत अभी तक कुल 10980 कोविड-19 के कंफर्म केसिज आ चुके हैं। मंडी जिला में कोरोना संक्रमण इस प्रकार से अपने पैर पसार रही है कि इस समय जिला में कुल 396 एक्टिव केस हैं।

कोरोना संक्रमण से जिला में अब तक 135 संक्रमित अपनी जान भी गंवा चुके हैं, लेकिन जिला मंडी में सबसे चौंकाने वाले आंकड़े सुंदरनगर से सामने आ रहे हैं, जहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़ी हुई है। जानकारी देते हुए एसएमओ सुंदरनगर डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले सुंदरनगर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में अभी तक सुंदरनगर में 70 मामले एक्टिव चल रहे हैं। चमन ठाकुर ने कहा कि इस दौरान एक व्यक्ति ने कोरोना के कारण अपनी जान भी गंवा दी है। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी एसओपी की पालना करने की अपील की है।