सीएम जयराम ठाकुर ने वेक्सिनेशन सेंटर का दौरा कर लिया अभियान का जायजा

उमेश भारद्वाज। मंडी
कोरोना वेक्सिनेशन के महाअभियान के शुभारंभ पर शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मौजूद रहकर समीक्षा की। इस जयराम ठाकुर ने जोनल अस्पताल के तहत विजय हाई स्कूल के वेक्सिनेशन सेंटर का दौरा किया गया। इस मौके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा वेक्सिनेशन सेंटर पर तैयारियों का जायजा लिया गया और मेडिकल स्टाफ की हौंसला अफजाई की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में काफी लंबे अंतराल के बाद देश और प्रदेश के लिए आज कोरोना वेक्सीनेशन का शुभ अवसर आया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को पहले चरण में 93 हजार डोज प्राप्त हुई हैं और पहले फेज के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल की ही पालना हो रही है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम फ्रंट लाईन वारियर्स को कोरोना वेक्सीन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अलग-अलग फेजिज में है और एक लाभार्थी को दो डोज लगेंगे। इसमें पहली डोज लगने के बाद बाद 28 दिनों के उपरांत दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वेक्सिनेशन का अभियान लगातार जारी रहेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि वेक्सिनेशन को लेकर हिमाचल प्रदेश के लोगों में काफी उत्साह है और जल्द ही इस बुरे दौर से देश सहित प्रदेश बाहर निकलेगा। उन्होंने कहा कि देश सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है और अब वेक्सीन के माध्यम से संक्रमण को खत्म किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कोरोना वेक्सिनेशन पर प्रदेश के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।