10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं के लिए अपनी राय दोपहर 2 बजे तक ही ईमेल कर पाएंगे

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
केंद्रीय बोर्डों – सीबीएसई व सीआईएससीई के साथ-साथ यूपी, एमपी, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों के बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किये जा चुके हैं और इनके रिजल्ट को इंटर्नल एसेसमेंट/ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया से घोषित किये जाने की तैयारियां चल रही हैं। इन सबसे अलग पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में माध्यमिक और हायर सेकेंड्री की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, एक्सपर्ट्स और जनरल पब्लिक से राय मांगी है। साथ ही, पश्चिम बंगाल सरकार ने दोनो ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की संभावनाओं एवं निर्णय के लिए एक विशेषज्ञ समिति का भी गठन किया है।

इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से तीन ईमेल आईडी जारी किये गये हैं – pbssm.spo@gmail.com, commissionerschooleducation@gmail.com और wbssed@gmail.com। सभी स्टेकहोल्र्डर्स को अपनी राय आज, 7 जून 2021 की दोपहर 2 बजे तक सबमिट करने होंगे।

आज दोपहर 2 बजे तक ईमेल से दे सकते हैं अपनी राय
पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, एक्सपर्ट्स और जनरल पब्लिक से अपील की है कि वे वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सकेंड्री एजुकेशन (डब्ल्यूबीएसई) और वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (डब्ल्यूबीसीएचएचई) की क्रमश: कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए अपनी राय ईमेल के माध्यम से दें।

विशेषज्ञ समिति लेगी निर्णय
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा डब्ल्यूबीएसई 10वीं एग्जाम 2021 और डब्ल्यूबीसीएचएचई 12वीं एग्जाम 2021 को लेकर परिस्थितियों का मूल्यांकन करेगी कि परीक्षाएं आयोजित हो सकती है या नहीं। यदि आयोजित हो सकती हैं तो परीक्षाएं किस मोड से – ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। यदि परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकती हैं तो स्टूडेंट्स को प्रमोट किये जाने के लिए मूल्यांकन की पद्धति क्या होगी?

बता दें कि पश्चिम बंगाल में दोनो ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं जून 2021 में होनी थीं, लेकिन इन्हें कोविड-19 महामारी के मद्देनजर फिलहाल स्थगित किया गया है।