Breaking : फायरिंग की घटना में 11 लोगों की गई जान

Unknown woman got swept away in a ravine of Baijnath
फाइल फोटो

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में शनिवार को फायरिंग की एक घटना में 11 लोगों के मारे जाने का समाचार मिला है। यह घटना नगालैंड के मोन जिला के ओटिंग की है। मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच के लिए एक एसआइटी टीम गठित करने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादी समझकर कुछ लोगों पर फायरिंग कर दी, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है। इस घटना के बाद लोग गुस्से में आ गए हैं और उन्होंने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी।

यह भी देखें : दिल्ली में ‘महंगाई हटाओ’ रैली की अनुमति न मिलने पर भड़की कांग्रेस, माल रोड पर निकाली आक्रोश रैली…