गरीब के इलाज के लिए दिए 11000 हजार

एसके शर्मा। हमीरपुर

“बाबा बालकनाथ निस्वार्थ सेवा सोसायटी“ द्वारा “एक कदम“ और शार्व N.G.O के सहयोग से बड़सर उपमंडल के अंतर्गत विकास खंड बिझड़ी के वल विहाल पंचायत के मथोल गांव का 23 वर्षीय युवक अमित कुमार जो जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। अमित कुमार को 11000 सहायता राशि उनके इलाज के लिए दी गई। बता दें कि 5 साल पहले अमित कुमार की पेड़ से गिरकर रीढ़ की हड्डी टुट चुकी है और अमित पैरालाइजड भी हैं। दिन प्रतिदिन रिकवरी भी हो रही है लेकिन पैसे न होने की वजह से अमित के माता-पिता को अपने बेटे को बचाने की उम्मीद दूर नजर आ रही है।

अमित के पिता दिहाड़ी मजदूरी कर घर चलाते थे लेकिन अब उन्हें भी अमित के साथ चंडीगढ़ में रहना पड़ता है। महीने में 5 बार उन्हें PGI में बुलाया जाता है इसलिए उन्होंने वहां 5000 का एक कमरा किराए पर ले लिया है‌। उनकी सारी जमा पूंजी बेटे के इलाज पर खत्म हो चुकी है। बाबा बालकनाथ निस्वार्थ सेवा सोसायटी के प्रधान राजन शर्मा ने बताया कि इनकी मदद के लिए बाबा बालकनाथ निस्वार्थ सेवा सोसायटी द्वारा धन इकठ्ठा किया जा रहा है। जिसमें अकाउंट नंबर 99671500000066, IFSC Code-: PUNB0HPGB04 है। इसमें दानी सज्जनों द्वारा काफी सहयोग मिल रहा है। प्रधान राजन शर्मा ने कहा कि लोगों से यह अपील करता हूं कि आगे आएं और इस परिवार की मदद करें। बाबा बालक नाथ महाराज से यह अरदास करते हैं कि अमीत को जल्द से जल्द स्वस्थ करें।