द्रोणाचार्य कॉलेज रैत के 115 छात्रों ने उत्तीर्ण किया टेस्ट

उज्जवल हिमाचल। रैत
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में बीबीए और बीसीए के विद्यार्थियों के लिए जनवरी 2021 में ऑनलाइन स्पोकन टूटोरिअल प्रोजेक्ट (आईआईटी बॉम्बे) का आयोजन किया गया। यह प्रोजेक्ट एमएचआरडी के अंतर्गत गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के सौजन्य से चलाया गया।इस ऑनलाइन टेस्ट में 145 विद्यार्थियों ने भाग लिया और 115 विद्यार्थी टेस्ट में उतीर्ण हुए। विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर महाविद्यालय के प्रबंधक निर्देशक जीएस पठानिया,कार्यकारिणी निर्देशक बीएस पठानिया, प्रधानाचार्य बीएस बाग, विभागाध्यक्ष बीबीए मुकेश कुमार, विभागाध्यक्ष बीसीए राजेश राणा एवं प्रोजेक्ट संचालक शरद वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रोजेक्ट संचालक शरद वर्मा ने बताया कि हमारा संस्थान स्पोकन टूटोरिअल की मदद से न सिर्फ अपने छात्रों को ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की जानकारी दे रहे हैं, बल्कि अन्य संस्थानों के आसपास स्थित स्कूलों, कॉलेजों या आर्थिक रूप से कमजोर अन्य छात्रों को भी अपने स्तर से प्रशिक्षण दे रहे हैं।