देहरा विधानसभा की 12 सडक़ों को मिली वन विभाग की अनुमति

रविंदर रवि के प्रयास हुए सफल, वन मंत्री ने पत्र लिखकर दी जानकारी

उज्जवल हिमाचल। देहरा

लंबे समय से वन विभाग की अनुमति न मिलने की वजह से देहरा विधानसभा में लटके सडक़ निर्माण कार्य अब जल्द ही पूरे हो पाएंगे। भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सुकृत सागर ने बताया कि संपर्क मार्ग मसरूर पंचायत में चैतडू मोड़ से पद्दर बासी, ठठ्ठलेहड़ में मुख्य मार्ग से मेहर सिंह के घर तक। इसके अतिरिक्त बिलासपुर पंचायत के पांच मार्गों के लिए अनुमति प्रदान की गई ही, जिसमे जीप योग्य रास्ता, बिलासपुर-जलख मार्ग से कबीर पंती बेड़ा जलख, जीप योग्य रास्ता कलरू से ठोला बस्ती तक, प्राथमिक पाठशाला से गुलेरिया बस्ती जलख तक , कुलाहण पुल से जरा सिंह बेड़ा जलख तक तथा मुख्य मार्ग से गंदीर-सोहडा कुलाहण बार्ड-7 शामिल है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सकरी पंचायत में जीप योग्य रास्ता हरिजन बस्ती से डोगरा बस्ती तक, झकलेहड़ में जीप योग्य रास्ता मुख्य मार्ग से वाया सरनदास , गुरबख्श लेखराज के घर से गुरपाल के घर तक तथा बोंगता पंचायत में मुख्य मार्ग से सुशील चंद्र , प्रकाश चंद के घर तक सभी मार्गों के लिए वन विभाग ने अनुमति प्रदान कर दी है।

उन्होंने बताया कि यह सारे मामले देहरा के पूर्व विधायक रविंदर रवि के ध्यान में बीते वर्षो स्थानीय लोगों ने लाए थे तथा यह सारे मामले उनके कार्यकाल के दौरान ही सरकार को भेजे गए थे तथा लगभग इन सभी कार्यों की औपचारिकताएं जैसे कि ज्वाइंट इंस्पेक्शन वगैरह उसी समय की गई थी जिसके बाद बीते दिनों यह सारे मामलो पर वन मंत्री राकेश पठानिया से उन्होंने चर्चा की थी, लेकिन फिर उच्चतम न्यायलय की कुछ अड़चनों की वजह से इस कार्य मे विलंब हुआ, लेकिन अब उच्चतम न्यायलय के निर्देशों के अनुसार इन कार्यों के लिए अनुमति मिल गई है, जिसके लिए समस्त भाजपा देहरा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, वन मंत्री राकेश पठानिया तथा देहरा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रविंदर रवि का देहरा की जनता की तरफ से धन्यवाद करते है।