कैबिनेट BREAKING : शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द, 14 जून तक जारी रहेंगी सभी बंदिशें

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोरोना संकट के चलते 12वीं की परीक्षा रद करने का फैसला सरकार ने लिया है जबकि 14 जून तक कोरोना कफ्र्यू की बंदिशें जारी रहेंगी। शनिवार शाम को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में ये निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में सबसे पहले मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा को श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि नरेंद्र बरागटा के निधन के कारण बैठक में केवल दो बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में नरेंद्र बरागटा को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने बताया कि बैठक में 12 वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। जिस पैटर्न पर सीबीएसई प्रमोट करेगी वही पैटर्न हिमाचल बोर्ड लागू करेगा। वहीं 14 जून प्रात: काल 6 बजे तक जो बंदिशें लागू है यथावत जारी रहेंगी।