बि‍ल्डिंग के शीशे तोड़कर भागीं 13 लड़कियां, जानें-क्‍या था माजरा

उज्ज्वल हिमाचल डेस्क

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू में एक नशा मुक्ति केंद्र 13 लड़कियां भाग गई। घटना के बाद केंद्र में हड़कंप मच गया। बाद में लड़कियों को जंगल से रेस्क्यू कर लिया गया. फिलहाल, इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, परवाणू के खड़ीन गांव में एक नशा मुक्ति केंद्र है। यहां पर कुल 17 लड़कियां उपचाराधीन हैं. शनिवार की रात को नशा मुक्ति केंद्र से 17 मे से 13  लड़कियां खिड़की के शीशे तोड़कर जंगल और गांव की ओर भाग गईं।

नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों और पुलिस की मदद से सभी को तलाश किया गया और फिर केंद्र भेज दिया गया। इस घटना से एक बार फिर नशामुक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। केंद्र में ज्यादातर लड़कियां पंजाब और हरियाणा से भर्ती हैं. दरसअल, पंजाब में नशामुक्ति केंद्रों पर पाबंदी के बाद चलते लोग अब हरियाणा और हिमाचल आ रहे हैं। हालांकि, जब से हिमाचल में नशामुक्ति केंद्र खुले हैं, इनमें मारपीट और नशे के कई मामले सामने आर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः आने वाले समय में सुक्खू को कहा जाएगा हिमाचल के रोंदू मुख्यमंत्रीः राजेंद्र गर्ग

बता दें कि परवाणू में एक नशा मुक्ति केंद्र में एक मरीज की मौत हो गई थी और बाद में नशा मुक्ति केंद्र को बंद कर दिया गया।  कुछ महीने पहले एक नशा मुक्ति केंद्र में नशा लेते युवकों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे बंद करने के निर्देश दिए गए थे। परवाणू में ही एक अन्य नशा मुक्ति केंद्र को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन वह बिना किसी रोकटोक चल रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें