फंदे से झूली 13 वर्षीय नाबालिग

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
जिला मंडी के उपमंडल गोहर की बासा पंचायत में एक 13 वर्षीय सातवीं कक्षा की छात्रा ने घर पर पंखे के हुक से दुपट्टा बांध फंदा लगाकर जान दे दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारण का पता लगाने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सातवीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा ने किसी बात को लेकर मकान के निचली मंजिल के एक कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। कुछ ही देर बाद मृतक छात्रा की दो छोटी बहनों ने कमरे में प्रवेश करने पर पाया कि उसकी बहन लटक पंखे से लटक रही थी।
इस पर दोनों बहनों ने किसी तेज औजार को लाकर दुपट्टा काट कर उसे नीचे उतार दिया। लेकिन उनकी बहन द्वारा कोई बात न करने पर दोनों बहनों ने पड़ोस के एक व्यक्ति को बुलाया, जो घटना स्थल के नजदीक पशुओं के लिए चारा निकाल रहा था। आवाज सुनते ही व्यक्ति जब अंदर आया तो लड़की की गंभीर हालत देख उसे अन्य ग्रामीणों की मदद से सिविल अस्पताल गोहर उपचार को ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक छात्रा का पिता योगराज ट्रैक्टर लेकर लोगों के खेत जोतने गया था। जबकि उसकी मां छोटे बेटे व बेटी को साथ लेकर अपने मायके कोट माता पिता के पास गई थी। बताया जा रहा है योगराज की 5 लड़कियां और एक लड़का है।
मृतक लड़की से दो अन्य बड़ी बहनों से छोटी थी। मामले को लेकर पुलिस थाना प्रभारी गोहर सूरम सिंह धीमान ने कहा कि 13 वर्षीय छात्रा द्वारा आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया गया है। प्रक्रिया के बाद छात्रा के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने पुष्टि की है।