जाहू से कोटला तक जल्द बिछेगी 132 केबी ट्रांसमिशन लाइन

एस के शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के सब स्टेशन बिझड़ी कोटला में 33 केबी की जगह 132 केवी सबस्टेशन बनेगा। इसके लिए लगभग 27 करोड़ की राशि मंजूर हुई है। 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन जाहू से बिझड़ी कोटला तक 96 टावर लगेंगे। इस लाइन की कुल लंबाई लगभग 23 किलोमीटर है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जुलाई माह से शुरू हो गई है। प्रशासन के अधिकारियों व मट्नसिद्ध के ट्रांसमिशन वार्ड से आए हुए कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के साथ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

  • 23 किलोमीटर लंबी लाइन व सबस्टेशन कोटला के लिए खर्च होंगे 27 करोड़

इस दौरान तय हुआ था कि जिन लोगों की भूमि टावर लगाने के लिए जद में आएगी उनको प्रति मरला रेट तय हुआ था। जिसमें धंगोटा क्षेत्र में 30 हजार रूपए प्रति मरला, पैरवीं, बल्ला व गरड़ी क्षेत्रों में 26 हजार रूपए प्रति मरला देय तय हुआ है। प्रत्येक टावर के लिए दस मरले भूमि ली जाएगी। हालांकि अभी तक जमीन विद्युत बोर्ड के नाम नहीं हुई है लेकिन इस संबंधि औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। इसके बाद जमीन विद्युत बोर्ड के नाम होगी और लाइन विछाने का कार्य शुरू हो जाएगा।
बताते चलें कि जाहू से बिझड़ी तक बिछने वाली इस लाइन की कुल लंबाई लगभग 23 किलोमीटर है इसमें 96 टावर लगेंगे।

 

इससे उपमंडल बड़सर के ढटवाल क्षेत्र के अलावा भोरंज विधानसभा क्षेत्र के भी कुछ लोग लाभान्वित होंगे। बिझड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों में अभी तक हमीरपुर से बिछाई गई 33 केबी विद्युत लाइन से ही काम चलाया जा रहा है। मात्र 33 केबी लाइन से सप्लाई होने के चलते 24 से 25 ग्राम पंचायतों को बिजली की पूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पाती है। इससे इलाकावासियों को काफी परेशानी होती थी। लोगों को बिजली के कारण होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए पूर्व सरकार द्वारा 132 केवी विद्युत लाइन 27 करोड की लागत से लगभग डेढ़ वर्ष पहले मंजूर की गई थी। इस लाइन के बिछने से बिझड़ी तहसील के अंतर्गत पडने वाली लगभग 25 पंचायतों को लाभ मिलना है, अब लाइन बिछने के लिए मार्किंग भी पूरी हो गई है। 132 केबी लाइन के बिछने से इलाके के लोगों को कम वोल्टेज व अघोषित कट से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। अभी वर्तमान में 33 केबी के जरिये हमीरपुर से सप्लाई दी जा रही है। नई बिछने वाली लाइन का काम ट्रांसमिशन ऑफिस मट्टनसिद्ध के पास है।

उधर विद्युत बोर्ड बड़सर एक्सियन वतन सिह मेहला ने बिझड़ी के आसपास के क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण व उसके दाम निर्धारित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उच्चाअिधकारियों को भी अबगत करवा दिया है। उन्होंने कहा कि नई लाइन बिछाने का काम ट्रांसमिशन ऑफिस मट्टनसिद्ध के पास है व जल्ह ही कार्य शुरू हो जाएगा।

उधर अधीशाषी अभियंता ट्रांसमिशन हमीरपुर आशीष कपूर ने बताया कि इस लाइन को बिछाने के लिए टेंडर ओपन हो गए हैं। जिसे अवार्ड करके काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 वर्षों के अंदर इस लाइन का काम पूरा हो जाएगा।