चकमोह में दो दिनों में 14 उम्मीदवारों ने भरें नामांकन

दलचेहड़ा पंचायत में बार्ड नं. 4 से एक प्रत्याशी ने भरा नामाकंन

एसके शर्मा। हमीरपुर

विकास खंड बिझड़ी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत चकमोह में प्रधान, उपप्रधान और सात वार्डों के सदस्यों के लिए 7 अप्रैल को चुनाव होगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत दलचेहड़ा के वार्ड-4 में वार्ड सदस्य के लिए चुनाव होगा। ग्राम पंचायत चकमोह व दलचेहड़ा में पंचायत चुनावों के लिए सोमवार से नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई है व 24 अप्रैल शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 27 अप्रैल को नामांकन वापस ले सकते हैं व उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिंह भी दिए जाएंगे।

बताते चलें कि विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत चकमोह में ग्रामीणों ने जनवरी माह में हुए चुनाव का बहिष्कार किया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के लिए दान की गई भूमि को स्वास्थ्य विभाग के नाम नहीं किया गया। अभी हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भी संज्ञान लिया था, उसी के चलते चकमोह पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों के पदों के लिए अब लोगों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत चकमोह में सोमवार व मंगलवार को 14 उम्मीदवारों ने नमांकन पत्र भरा है। जिसमें प्रधान पद के लिए 5, उपप्रधान पद के लिए 2 व 7 वार्डों के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरें हैं।

चकमोह पंचायत में प्रधान पद के लिए मीना देवी, उर्मिला देवी, बीना देवी, किरण कुमारी व भारती ने आवेदन किया है। उपप्रधान पद के लिए रामेश्वर दत शर्मा व जगदीश चंद ने नामांकन पत्र भरा है। वार्ड सदस्यों में मंजू देवी, केवल कुमार, सुनील कुमार, रंगीला राम, उर्मिला देवी, बवली देवी व मीना देवी आदि ने आवेदन किया है।

इसके अलावा ग्राम पंचायत दलचेहड़ा में वार्ड-4 कोटला में वार्ड सदस्य के लिए एक उम्मीदवार ने मंगलवार को नामांकन किया है। इसमें अनीता कुमारी ने आवेदन किया है। उधर, बीडीओ बिझड़ी रमेश ने बताया कि चकमोह पंचायत में दो दिनों में 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। दलचेहड़ा पंचायत में वार्ड सदस्य के लिए एक आवेदन आया है।