पत्रकार सहित 14 लोग कोरोना संक्रमित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर सरकार और प्रशासन चिंतित है। वहीं, ताजा मामले में मंडी जिला के सुंदरनगर में एक पत्रकार सहित 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन संक्रिमतों में एक पत्रकार भी पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेट कर दिया गया है।

जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल सुंदरनगर के प्रभारी डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के तहत कोविड-19 के सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है और हाल ही में सुंदरनगर की प्रथम चरण की रिपोर्ट सामने आई है। इसमें एक पत्रकार सहित 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने कहा कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि विभाग अब इन लोगों के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में जुट गया है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें और घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करें, ताकि कोरोना महामारी को जल्द से जल्द हराया जा सके।