नूरपुर में 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ टीम ने की साफ-सफाई

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लक्ष्य के अर्न्तगत 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ नूरपुर जिला कांगडा द्वारा बलजिन्दर सिंह सेनानी 14 वीं वाहिनी एनडीआरएफ के मार्ग दर्शन में जसूर बाजार के आस पास के इलाके की साफ सफाई का आयोजन किया गया। जिसमें एनडीआरएफ ने जसूर बाजार के आस-पास के इलाके की साफ-सफाई की। एनडीआरएफ द्वारा इस मौके पर स्थानीय जनता को स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और अपने आस पास के इलाके को साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूक किया।

यह भी पढ़ेंः प्रति सप्ताह कम से कम एक घंटा स्वच्छता को जरूर निकालेंः डॉ. डीके वत्स

इसी अभियान के अर्न्त‍गत 01 अक्टूबर 2023 को 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ द्वारा नूरपुर किले नूरपुर के तालाब और नूरपुर बाजार में सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 14 वाहिनी एनडीआरएफ की अन्य लोकेशनों में भी लगातार सफाई अभियान का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के अर्न्तगत 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ द्वारा जिला कांगड़ा में नूरपुर किला एंव जिला सोलन में हैरीटेज पार्क नालागढ़ को गोद लिया जाएगा और इनकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी ली जाएगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें