क्षेत्र की चार पेयजल योजनाओं के लिए लगभग 15 करोड़ स्वीकृत : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने विधायक प्राथमिकता योजना वर्ष 2016 -17 के तहत कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की चार पेयजल योजनाओं के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। उन्होंने कहा चंगर क्षेत्र के गहलिया, ठाकुरद्वारा, रानीताल, राजियाना बांध, सूखा बाग, भंगवार पेयजल योजना को 791.88 करोड़, जोगीपुर, नटेहड़ व हलेहड़कलां पंचायतों में पेयजल योजना के विस्तार पर 183.37 करोड़ रुपए, भडवाल, अनसोली व मटाैर पेयजल योजना के विस्तार को 151.07 करोड़ रुपए, गगल कस्बे के लिए नई पेयजल योजना निर्माण को एक करोड़ 29 लाख रुपए मंजूर हुए हैं। गगल मे ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

काजल ने कहा इन सभी पेयजल योजनाओं की डीपीआर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राजा वीरभद्र सिंह की सरकार के समय में जमा करवाई गई थी। उन्होंने मौजूदा प्रदेश सरकार का बजट अप्रूवल के लिए आभार भी जताया। काजल ने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर घर में 24 घंटे पीने का पानी पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य है। पालम क्षेत्र में लगभग 23 करोड़ रुपए और चंगर क्षेत्र में 21 करोड़ रुपए की पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और अब बाकी बचे गांवों में भी पेयजल मुहैया करवा दिया जाएगा। गालियां में जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को काजल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को विपक्ष में रहने के बावजूद थमने नहीं दिया जाएगा।

काजल ने कहा इन डीपीआर को बजट अप्रूवल के लिए उन्होंने विधानसभा के विभिन्न स्त्रो में 7 बार सवाल लगाएं। इसके बाद सरकार हरकत में आई है। उन्होंने कहा हार जलाड़ी से नंदरुल गांव को जोड़ने के लिए बनेर खड्ड पर कछुआ चाल हो रहे पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने, राजकीय डिग्री कॉलेज मटाैर के भवन निर्माण में लेटलतीफी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा तक्कीपुर राजकीय डिग्री कॉलेज के उद्घाटन की वेला पर की गई घोषणाओं को पूरा करवाने की आवाज विधानसभा के मानसून सत्र में उठाएंगे, ताकि कांगड़ा की जनता को उनके हक मिल सके। इस मौके पर गालियां पंचायत के उपप्रधान किशोरी लाल मेहता, रामस्वरूप, राजीव, अनूप सिंह, ज्ञान चांद, बलवंत, चुनी लाल, हुक्म चंद कोटि, स्वरूप, प्रदीप सहित ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश वालिया सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।