ऑनलाइन लॉटरी के चक्कर में गंवाए 15 हजार

उज्जवल हिमाचल। लड़भडोल

लड़भडोल तहसील की ग्राम पंचायत ऊटपुर के व्यक्ति मंदीप कुमार ने ऑनलाइन लॉटरी के चक्कर में 15000 रुपए गंवा दिए। युवक के मोबाइल के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज आया कि आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है तथा इस लॉटरी के पैसे को प्राप्त करने के लिए आपको 30,000 रुपये टैक्स बतौर जमा करवाने होंगे इस पर मंदीप कुमार ने पैसा ना होने का बहाना बनाकर कहा कि मेरे पास केवल15000 रुपये है मंदीप उस लॉटरी वाले के झांसे में आ गया और उसके बैंक खाते में 15000 रुपये जमा करवाए। बाद में मंदीप कुमार को यह एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। मंदीप कुमार ने स्थानीय पुलिस चौकी में लिखित रूप से शिकायत पत्र तथा उक्त घटना की जानकारी दी।

लड़भडोल पुलिस चौकी प्रभारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है कि उक्त व्यक्ति को व्हाट्सएप में 25 लाख की लॉटरी का चैक आया और जिसमें व्यक्ति को पहले 15 हजार टैक्स देने की मांग की। व्यक्ति ने 15000 रुपए पंजाब नेशनल बैंक से दिए गए खाते में जमा करवा दिए ।

उसके बाद में 30,000 की मांग करने लगे तब इस व्यक्ति को ऑनलाइन ठगी का अहसास हुआ। पुलिस चौकी प्रभारी जोगिंदर सिंह जरयाल ने क्षेत्र की जनता को संदेश दिया है कि इस तरह ऑनलाइन ठगी से दूर रहें किसी भी व्यक्ति के अंजान कॉल मैसेज को रिसीव नहीं करें अगर फिर भी कोई बार-बार परेशान करे तो पुलिस से शिकायत करें।