विश्वविद्यालय में फीस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाना तुगलकी फरमान : चौहान    

दीपांशु बंटा। भवारना

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने सरकार द्वारा शिक्षा पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने वाले फैसले का कड़ा विरोध किया है  वहीं सरकार को भी चेताया है कि अगर इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो छात्रों के हित में कांग्रेस आंदोलन करेगी । कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार के चेयरमैन संजय चौहान का कहना है कि सरकार ने जो यह तुगलक फरमान लाया है और बिना सोचे समझे शिक्षा पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाना बिल्कुल छात्र विरोधी फैसला है । उन्होंने कहा कि शिक्षा की ठेकेदारी को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। अगर इस फैसले को वापस न लिया गया तो कांग्रेस मानवाधिकार इस फैसले पर कड़ा संज्ञान लेगी ।

संजय सिंह चौहान ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस फैसले को वापस लें और छात्रों की कम से कम एक वर्ष या एक सत्र की फीस माफ कर दें । इसके साथ ही  सभी छात्रों को अगली कक्षा में उत्तीर्ण कर देना चाहिए, ताकि उनका एक साल बर्बाद होने से बच सके। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि शिक्षा को धन का स्तोत्र बनाना व व्यापारीकरण करना बंद करें ।