18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग को अभी करना हाेगा वैक्सीनेशन का इंतजार

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 साल के आयु वर्ग को कोरोना वेक्सिनेशन के लिए अभी मई अंत तक का इंतजार करना पड़ेगा। इससे एक मई से शुरू होने वाले वेक्सिनेशन का तीसरा चरण आगामी आदेशों तक टाल दिया गया है। वहीं, वैक्सीन की डोज का ऑर्डर सीरम इंस्टीट्यूट को दिया गया है। उसे पहुंचने में कम से कम तीन या चार हफ्ते का समय लगेगा। नई खेप आने तक पहले की भांति 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। ऐसी परिस्थिति में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को अपनी वैक्सीनेशन के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

प्रदेश भर के युवाओं को तीसरे फेस में वैक्सीनेशन प्री-रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन ई-पोर्टल और आरोग्य सेतु एप्प पर की जा रही है। हालांकि रजिस्ट्रेशन करने के बाद पोर्टल पर न तो अभी तारीख दर्शाई जा रही है और न जगह दर्शाई जा रही है। रजिस्ट्रेशन का काम 28 अप्रैल शाम चार बजे से शुरू हो चुका है। तीसरा चरण पहले दो चरणों से कुछ अलग होने वाला है। तीसरे चरण में केवल पहले से रजिस्ट्रेशन करवाने वालों का ही वैक्सीनेशन लगाई जाएगी।

बता दें कि पहली मई से प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु के 31 लाख लोगों का वैक्सीनेशन का तीसरा दौर शुरू होना है। वहीं, प्रदेश सरकार ने वैक्सीन का प्रबंध करने के लिए सीरम इंस्टीटूट और भारत बायोटेक से संपर्क स्थापित किया है, लेकिन अभी फिलहाल सरकार ने इस ड्राइव को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। रोहांडा ब्लॉक के तहत पीएचसी चौक के वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ. अरुण चंदेल ने कहा कि पहली मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया तो शुरू हो गई है, जिसमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थी विभाग को पोर्टल पर खुद को दर्ज करवा सकते हैं, लेकिन अभी जिला में कोरोना वैक्सीन की खेप नहीं पहुंची है। ऐसे में पहली मई से शुरू होने वाले चरण में कुछ विलंब हो सकता है और पंजीकृत लोगों को वैक्सीन उपलब्ध होते ही इसकी जानकारी दे दी जाएगी।