महिला सहित 2 की मौत, प्रदेश में 604 पहुंचा आंकड़ा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मौत के मामलों में इजाफा होता जा रहा है, जहां सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर सख्ती बढ़ाने की बात कही है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित लगातार मर रहे हैं। ताजा मामले में शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक मंडी जिला से तालुक रखते थे।

जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 70 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला के सुंदरनगर के जड़ोल जुगाहन क्षेत्र का रहने वाला था, जिसे 28 नवंबर को रात 1:19 पर नेरचौक मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर सुबह 6:30 पर दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे मामले जिला के धर्मपुर की 95 वर्षीय महिला को 26 नवंबर को कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया था।

जिसने शनिवार सुबह 6:30 बजे कोरोना से जंग हारते हुए अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है और इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दे कि प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 604 हो गया है। इसके साथ मंडी जिला में 77 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है, जो सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है।