कांगड़ा में चरस सहित 2 युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

मंगलवार को दोपहर के समय कागंडा पुलिस की टीम ने गस्त व यातायात चैकिंग के दौरान जमानाबाद के समीप मनूणी पुल पर आनें जानें वाले वाहनों को चैक कर रही थी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने कहा कि नाके के दौरान पंजाब नंबर की एक काले रंग की मोटरसाईकल पर दो युवक जमानाबाद की तरफ से आ रहे थे जोकि तेज रफ्तार से पुलिस की टीम द्वारा लगाए गए नाके को पार करना चाहते थे। लेकिन पुलिस थाना कांगड़ा के मुख्य आरक्षी रजनीश कुमार व उनके साथ अन्य पुलिस कर्मचारियों नें इन दोनों युवकों को काबू किया तथा तेज रफ्तार में बाईक भगानें का कारण पूछा तो दोनों युवक डर गए।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने की केंद्र की योजनाओं की समीक्षा

इस दौरान पुलिस की टीम को शक हुआ तो उन्होंने इन युवकों की तलाशी ली तो उनसे 128 ग्राम चरस बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को पुलिस नें नियमानुसार मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपी जिला चंबा के रहनें वाले हैं तथा इनके नाम साहिल ठाकुर व तरुण व नमन झरियाल हैं। इसी संबंध में डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें