वोटर लिस्ट से 200 लोगों के नाम गायब

कार्तिक। बैजनाथ
बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में लगभग 200 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब है। वार्ड नंबर 10 के निवासी प्रताप मेहरा और सुशील सोनी ने इस बारे में एक जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति से लिखित शिकायत की है। प्रताप मेहरा बताया कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड में वोट एक दूसरे के वार्ड में बने हुए हैं और वार्ड नंबर 10 में तो जानबूझकर एक समुदाय विशेष के लगभग 200 वोट काट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने वोट बनाने के लिए तो समय दिया, मगर पुरानी सूचियों को दुरुस्त करने के प्रयास नहीं किए गए और पिछले नगर पंचायत के चुनावों की तरह इस बार भी चुनावों में उम्मीदवार एक दूसरे वार्डो में मतदाताओं को ढोते दिखे गए थे। प्रताप मेहरा ने कहा कि बैजनाथ के अधिकारी और कर्मचारी ने वोट बनाने को कह रहे हैं और अपने स्तर पर किसी भी त्रुटि को ठीक करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। जिसका सीधा खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस बारे में जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पपरोला से एक दो प्रतिनिधिमंडल इस बारे में मिला है तथा चुनाव आयोग से इस बारे में बात की जाएगी तथा प्रयास किए जाएंगे की छूटे गए मतदाताओं को दोबारा मतदाता सूची में शामिल किया जाए।